Former CM Mehbooba Mufti : पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की प्रमुख और पूर्व CM महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने छात्रों की गिरफ्तारी को लेकर भारत सरकार पर निशाना साधा।
उन्होंने विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम की हार का कथित तौर पर जश्न मनाकर आपत्तिजनक नारे (Objectionable slogans) लगाने को लेकर विश्वविद्यालय के सात छात्रों की गिरफ्तारी को चौंकाने वाला तथा चिंताजनक कदम बताया। महबूबा ने केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha)से भी इस मुद्दे पर गौर करने का अनुरोध किया।
पूर्व CM ने कहा…
पूर्व CM ने कहा, यह निहायत ही अफसोस की बात है। इतनी बड़ी सरकार इतना बड़ा मुल्क है। खेल तब खेल होता है। हमने देखा हमारे जो PM रहे हैं, पता नहीं कितने सालों से जब वहां कोई खेल देखने जाते हैं, तब वहां जो विरोधी टीम या अपनी टीम जो भी अच्छा खेलते हैं, उन्हें Celebrate करते हैं।
उन्हें चीयर करते हैं, खुश हो जाते हैं। उन्होंने कहा, जम्मू कश्मीर में ये जो लोग रोज दावा करते हैं कि यहां सब कुछ ठीक ठाक है। यहां इतना डर, इतना खौफ है।
UAPA का आरोप आतंकवादियों पर पर लगाया जाना चाहिए: महबूबा
महबूबा (Mehbooba ) ने कहा, कुछ छात्रों ने ICC विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया (Australia) की जीत का जश्न मनाया। वे BJP दावा करते हैं कि जम्मू-कश्मीर में स्थिति सामान्य है, वे इतना भय और भ्रम पैदा कर रहे हैं…आपको BJP जम्मू-कश्मीर के लोगों का दिल जीतना होगा।
UAPA का आरोप आतंकवादियों पर लगाया जाना चाहिए, पत्रकारों पर नहीं। आप उन छात्रों के खिलाफ UAPA का इस्तेमाल करते हैं जिनका करियर आप बर्बाद करना चाहते हैं। अभी कितने सालों के बाद बेचारा फव्वाद फहद बाहर आ गया।