श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच सौहार्द के लिए मेल-मिलाप की प्रक्रिया कश्मीर से शुरू होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि दोनों देशों के नेतृत्व को यह समझना चाहिए कि उपमहाद्वीप में शांति का रास्ता घाटी से होकर जाता है।
उन्होंने कहा कि दोनों पड़ोसियों के बीच होने वाले किसी भी मेल-मिलाप की प्रक्रिया में कश्मीर एवं कश्मीरियों को आगे रखा जाना चाहिए।
मुफ्ती की यह टिप्पणी पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के बयान के बाद आई है।
बाजवा ने कहा था कि दोनों देशों को ‘अतीत को भूलकर आगे बढ़ना चाहिए।’ उन्होंने कहा था कि दोनों पड़ोसियों के बीच शांति से दक्षिण एवं मध्य एशिया क्षेत्र में क्षमताओं के दोहन में मदद मिलेगी।
कुलगाम में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुफ्ती ने कहा कि दोनों देशों के बीच रिश्तों की कोई भी पहल लंबे समय से लंबित जम्मू-कश्मीर के लोगों की मांगों को पूरी करने में सहायक होगी।
पीडीपी ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख के बयान को सकारात्मक बताया।