झारखंड राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य ने किया नशे के खिलाफ बार का निरीक्षण

इस क्रम में लालपुर थाना (Lalpur Police Station) इलाके के कुछ बार में औचक निरीक्षण किया गया

News Aroma Media

रांची: झारखंड राज्य बाल संरक्षण आयोग (Jharkhand State Child Protection Commission) के सदस्य उज्जवल प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में नशे के खिलाफ बार का औचक निरीक्षण (Surprise Inspection) किया गया।

नशा विरोधी अभियान के तहत रविवार को औचक निरीक्षण किया गया।

रांची के सभी एरिया में चलाया जाएगा औचक निरीक्षण

इसमें बार ओनर (Bar Owner) को नियमावली भी बताया गया और यह बोला गया कि यह सूचना मिल रही है कि बच्चों को नशा का पदार्थ बार में परोसा जा रहा है और कम उम्र के बच्चों को शराब पिलाया जा रहा है।

इस क्रम में लालपुर थाना (Lalpur Police Station) इलाके के कुछ बार में औचक निरीक्षण किया गया।

तिवारी ने बताया कि यह औचक निरीक्षण रांची के सभी एरिया में चलाया जाएगा।

कम उम्र के बच्चों को शराब पिलाना अवैध

तिवारी ने बताया कि इससे पूर्व में उत्पाद आयुक्त (Excise Commissioner) करण सत्यार्थी को ज्ञापन के जरिये जानकारी दी गयी थी कि कम उम्र के बच्चों को शराब पिलाना अवैध (Illegal) है, जो कि हम लोगों को सूचना मिला था कि बार में इवेंट में नियम का पालन नहीं हो रहा था।

उत्पात आयुक्त ने इस संबंध में राज्य के सभी उपायुक्तों को पत्र के जरिए यह निर्देश दिया था कि 21 वर्ष के नीचे के बच्चों को नशा का पदार्थ नहीं देना है।

उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान बार में 21 वर्ष से कम उम्र के बच्चे को शराब या कोई भी नशा करते पाया जाता तो उस बार को सील कर दिया जाता।