रांची: Assistant Contract Professors Association Members (सहायक अनुबंध प्राध्यापक संघ के सदस्यों) ने आज 11 नवंबर को Governor Ramesh Bais को ज्ञापन सौंपा।
इस ज्ञापन में राज्यपाल से आग्रह किया गया है कि अनुबंध पर सहायक प्राध्यापक की नियुक्ति प्रक्रिया (Recruitment Process) बंद कराएं और अगर नियुक्ति करनी ही है, तो ग्रेड पे या ग्रॉस सैलरी (Grade Pay Or Gross Salary) के आधार पर की जाए।
कुलपति लगातार अनुबंध पर नियुक्ति किए जा रहे
रांची विश्वविद्यालय (Ranchi University) और विभिन्न कॉलेजों में घंटी आधारित सहायक प्राध्यापक वर्ष 2017 से नियुक्त हैं।
अनुबंध शिक्षकों ने कहा कि, हमारी दशा सुधारने की पहल करने की बजाय कुलपति (Vice Chancellor) लगातार अनुबंध पर नियुक्ति किए जा रहे हैं। इसपर रोक लगाई जाए। यह जानकारी संघ के महासचिव डॉ रामकुमार ने दी।