Menstrual Hygiene: सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों को दिया यूनिफॉर्म पॉलिसी बनाने का निर्देश, जानिए पूरा मामला

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (10 अप्रैल) को केंद्र सरकार को मेंसुरल (मासिक धर्म) हाईजीन पर एक समान राष्ट्रीय नीति लागू करने का निर्देश दिया है। इसमें छात्रों को मुफ्त सैनिटरी पैड

Central Desk
3 Min Read

Menstrual Hygiene : Supreme Court ने सोमवार (10 अप्रैल) को केंद्र सरकार को मेंसुरल (मासिक धर्म) हाईजीन (Menstrual Hygiene) पर एक समान राष्ट्रीय नीति (National Policy) लागू करने का निर्देश दिया है।

इसमें छात्रों को मुफ्त सैनिटरी पैड दिया जाना भी शामिल है। भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) DY चंद्रचूड़, जस्टिस पीएस नरसिंहा और JP पारदीवाला की पीठ ने सभी राज्यों से स्कूलों (Schools) में गर्ल्स टॉयलेट की उपलब्धता और मेंसुरल प्रोडक्ट/सैनिटरी पैड (Menstrual Products/Sanitary Pads) की आपूर्ति के बारे में जानकारी देने को कहा है।

Menstrual Hygiene: सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों को दिया यूनिफॉर्म पॉलिसी बनाने का निर्देश, जानिए पूरा मामला- Menstrual Hygiene: Supreme Court directs all states to make uniform policy, know the whole matter

पीठ ने स्वास्थ्य मंत्रालय को दिया निर्देश

पीठ ने अपने आदेश में कहा, ‘केंद्र को सभी राज्यों के साथ मिलकर यह देखना चाहिए कि एक समान राष्ट्रीय नीति (Uniform National Policy) लागू की जाए ताकि राज्य समायोजन के साथ इसे प्रभावी ढंग से लागू किया जा सके।

हम सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के सचिव, स्वास्थ्य मंत्रालय को निर्देश देते हैं कि वे चार सप्ताह के भीतर मेंसुरल हाईजीन पॉलिसी को अपने स्वयं के कोष से लागू करें।’

- Advertisement -
sikkim-ad

Menstrual Hygiene: सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों को दिया यूनिफॉर्म पॉलिसी बनाने का निर्देश, जानिए पूरा मामला- Menstrual Hygiene: Supreme Court directs all states to make uniform policy, know the whole matter

केंद्र सरकार ने कोर्ट में रखा पक्ष

भारत सरकार की तरफ से पेश हुईं अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ऐश्वर्या भाटी (Aishwarya Bhati) ने कोर्ट को बताया कि यदि राज्य मौजूदा नीतियों के बारे में जानकारी मुहैया कराएं तो केंद्र एक समान मॉडल पेश कर सकता है।

Menstrual Hygiene: सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों को दिया यूनिफॉर्म पॉलिसी बनाने का निर्देश, जानिए पूरा मामला- Menstrual Hygiene: Supreme Court directs all states to make uniform policy, know the whole matter

कक्षा 6 से 12 तक पढ़ने वाली प्रत्येक बालिका को मुफ्त सैनिटरी पैड

Supreme Court में एक याचिका दायर कर केंद्र, राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को कक्षा 6 से 12 तक पढ़ने वाली प्रत्येक बालिका को मुफ्त सैनिटरी पैड (Free Sanitary Pad) उपलब्ध कराने और सरकारी और आवासीय विद्यालयों में लड़कियों के शौचालयों के प्रावधान के निर्देश देने की मांग की गई है।

Menstrual Hygiene: सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों को दिया यूनिफॉर्म पॉलिसी बनाने का निर्देश, जानिए पूरा मामला- Menstrual Hygiene: Supreme Court directs all states to make uniform policy, know the whole matter

अपर्याप्त मेंसुरल हाईजीन प्रबंधन शिक्षा के लिए एक बड़ी बाधा

वकील वरिंदर कुमार शर्मा (Varinder Kumar Sharma) के माध्यम से दायर याचिका में कहा गया है कि Inadequate Menstrual Hygiene Management शिक्षा के लिए एक बड़ी बाधा है।

स्वच्छता सुविधाओं (Sanitary Facilities) तक पहुंच की कमी, मासिक धर्म उत्पादों और मासिक धर्म से जुड़े सामाजिक व्यवहार के कारण कई लड़कियां स्कूल छोड़ देती हैं।

Menstrual Hygiene: सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों को दिया यूनिफॉर्म पॉलिसी बनाने का निर्देश, जानिए पूरा मामला- Menstrual Hygiene: Supreme Court directs all states to make uniform policy, know the whole matter

याचिका पर कोर्ट ने दिया निर्देश

याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) द्वारा गठित मिशन संचालन समूह को राष्ट्रीय दिशानिर्देशों का पुनर्मूल्यांकन करने का निर्देश दिया। इस प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए कोर्ट ने स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव को भी नामित किया।

इसके पहले एक अप्रैल को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, शिक्षा मंत्रालय और जल शक्ति मंत्रालय (Ministry of Jal Shakti) ने हलफनामा दायर कर कोर्ट को सूचित किया था कि मौजूदा नीतियों को लागू करना राज्यों का काम है।

Share This Article