जमशेदपुर: जिले में पारा शिक्षक की बेटी ने अपनी मर्ज़ी से प्रेम विवाह की उसका कहना है वो बालिग है और उसे अपनी मर्ज़ी से अपना जीवन साथी चुनने कु पूरी आज़ादी है।
लेकिन इस शादी ने उनके सामने एक परेशानी खड़ी कर दी है।
बेटी बालिग है और उसके एक फैसले से नाराज़ स्वजन उसे धमकी दे रहे हैं।
पूर्वी सिंहभूम जिले के मुसाबनी निवासी एक पारा शिक्षक की पुत्री ने घर वालों की मर्जी के खिलाफ किशन पातर से प्रेम विवाह कर लिया।
अब उसे अपने माता-पिता से धमकी मिल रही है। सुरक्षा की मांग को लेकर युवती अपने प्रेमी पति के साथ सोमवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची।
कहा उसने मर्जी से विवाह कर लिया इस कारण परिवार वाले जान से मारने की धमकी दे रहे है।
वह बालिग है। मंदिर में उसने प्रेमी से विवाह कर लिया है। कोर्ट मैरिज को भी आवेदन दे रखा है।
उसके स्वजन शादी के विरोध में है और कुछ कर सकते है। सुरक्षा प्रदान की जाए।