हजारीबाग: टाटीझरिया (Tatijharia) के बाबा बालक नाथ मंदिर परिसर में प्रखंड के पारा शिक्षकों (Para Teachers) की बैठक एकीकृत संघर्ष मोर्चा के बैनर तले शुक्रवार को हुई।
इसकी अध्यक्षता मोहन प्रसाद कुशवाहा एवं संचालन नरेंद्र यादव ने किया।
बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड के शत-प्रतिशत पारा शिक्षकों के मुख्यमंत्री आवास (Chief Minister’s Residence) घेराव करने जाने पर सहमति बनाई गई।
अब हमलोग आर-पार की लड़ाई के मूड में..
संघ के प्रखंड अध्यक्ष रामाशीष कुमार ने कहा कि सरकार बनने के करीब 4 साल होने को है लेकिन हमारी मांग पूरी नहीं की गई है।
अब हमलोग आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं। सरकार अभी भी वेतनमान की घोषणा नहीं करती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार को जाएगी।
प्रखंड सचिव चन्दन ठाकुर ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर 17 जून को राज्य के पारा शिक्षक मुख्यमंत्री आवास घेराव करेंगे।