न्यूज़ अरोमा पाकुड़: एकीकृत पारा शिक्षक संघ जिला ईकाई पाकुड़ की बैठक जिला अध्यक्ष चित्तरंजन भंडारी की अध्यक्षता में की गई।
बैठक में राज्य कमिटी के निर्णयानुसार पारा शिक्षक नियमावली केबिनेट में पारित कराने हेतु चुनाव से पहले किये मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के वादे को याद दिलाया गया।
‘वादा निभाओ नारा’ के साथ सत्ता पक्ष के विधायक आवास पर धरणा और सत्ता पक्ष के मंत्री आवास पर धरणा कार्यक्रम रखा गया था।
लेकिन जिला कमिटी ने सर्वसम्मति से एक निर्णय लिया गया है।
पारा शिक्षकों ने कहा कि सरकार द्वारा प्रस्तावित नियमावली में सभी 65000 पारा शिक्षकों के स्थायीकरण एवं वेतनमान की बात राज्य कमिटी द्वारा संशोधन हेतु समाहित करने के पश्चात ही आंदोलन किया जाएगा।
आंदोलन के लिए 13 जनवरी को अंतिम निर्णय लिया जाएगा।