रांची विश्वविद्यालय के 36वें दीक्षांत समारोह में मेधावियों को मिली उपाधि

इससे पूर्व दीक्षांत समारोह में छात्रों ने पारंपरिक परिधान कुर्ता पायजामा और छात्राओं ने सलवार कुर्ता या झारखंड की पहचान लाल पाड़ साड़ी में डिग्री को प्राप्त किया

News Update
3 Min Read

रांची: Ranchi University के 36वें दीक्षांत समारोह (36th Convocation) का आयोजन मंगलवार को मोरहाबादी परिसर (Morhabadi Complex) स्थित दीक्षांत मंडप (Convocation Hall) में संपन्न हुआ।

इस समारोह में 65 टॉपरों के साथ ही 81 गोल्ड मेडलिस्ट को उपाधि दी गयी। साथ ही 2859 छात्रों को भी उपाधि दी गयी।

इसमें PG, PHD तथा अपने विषयों के टॉपर मेधावियों को कुलाधिपति सह राज्यपाल CP राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) ने गोल्ड मेडल (Gold Medal) देकर सम्मानित किया।

रांची विश्वविद्यालय के 36वें दीक्षांत समारोह में मेधावियों को मिली उपाधि Meritorious people got degrees in the 36th convocation of Ranchi University

राष्ट्र का सम्मान पश्चिम की नजर में बढा है तो इसका कारण..

मौके पर राज्यपाल सह कुलाधिपति CP Radhakrishnan ने कहा कि शिक्षा से ही देश आज वैश्विक शक्ति बनने की ओर अग्रसर है।

- Advertisement -
sikkim-ad

हाल के कुछ वर्षों में भारतीय युवाओं ने अपनी शिक्षा से विश्व के सभी बड़े संस्थानों, उद्यमों के शीर्ष स्थान को प्राप्त किया है।

आज यूरोप (Europe) और अमेरिका (America) हमारी ओर देख रहे हैं।

राष्ट्र का सम्मान पश्चिम की नजर में बढा है तो इसका कारण हमारी शिक्षा, हमारे संस्कार और देश की युवा शक्ति हैं।रांची विश्वविद्यालय के 36वें दीक्षांत समारोह में मेधावियों को मिली उपाधि Meritorious people got degrees in the 36th convocation of Ranchi University

भारत युवाओं का भारत है

कुलपति प्रो. डॉ. अजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि रांची विश्वविद्यालय उच्च और रोजगारपरक शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर अग्रसर है। आज शिक्षा के बाद दीक्षा दी जा रही है।

आज का भारत युवाओं का भारत है। रांची विश्वविद्यालय के छात्रों ने कई क्षेत्रों में राज्य एवं विवि का गौरव बढाया है।

हमारे छात्रों ने हर क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है।

हम कला संस्कृति, साइबर सिक्योरिटी (Cyber Security), खेल और शोध के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं और IIT दिल्ली, BAU, BIT मेसरा सहित अन्य के साथ AOU कर रहे हैं।रांची विश्वविद्यालय के 36वें दीक्षांत समारोह में मेधावियों को मिली उपाधि Meritorious people got degrees in the 36th convocation of Ranchi University

साइबर सिक्योरिटी की पढाई में हम जल्द ही अग्रणी होंगे और झारखंड साइबर सिक्योरिटी (Jharkhand Cyber ​​Security) हब बनेगा।

इससे पूर्व दीक्षांत समारोह में छात्रों ने पारंपरिक परिधान कुर्ता पायजामा और छात्राओं ने सलवार कुर्ता या झारखंड की पहचान लाल पाड़ साड़ी में डिग्री को प्राप्त किया।

इस अवसर पर प्रतिकुलपति डॉ. अरुण कुमार सिन्हा, कुलसचिव डॉ. मुकुंद चंद्र मेहता, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. प्रीतम कुमार, डिप्टी डायरेक्टर वोकेशनल डॉ. स्मृति सिंह और रांची विवि के सभी अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share This Article