Saurabh Murder case: सौरभ राजपूत हत्याकांड के मुख्य आरोपी साहिल से मिलने के लिए उसकी नानी जिला कारागार पहुंचीं।
मुलाकात के दौरान उन्होंने साहिल के लिए नमकीन और कपड़े लाने की इच्छा जताई और सौरभ की हत्या पर गहरा दुख प्रकट किया। उन्होंने कहा कि यह घटना उनके लिए बड़ा सदमा है, लेकिन उन्हें लगता है कि साहिल को मुस्कान ने अपने प्रेमजाल में फंसाया और इस अपराध में धकेल दिया।
साहिल को नशे की लत थी, तंत्र-मंत्र की बात झूठी
साहिल की नानी ने दावा किया कि उनका नाती किसी तंत्र-मंत्र में विश्वास नहीं करता, बल्कि यह सब नशे की आदत और गलत संगत का नतीजा है। उन्होंने कहा कि मुस्कान ने पहले अपने आकर्षण से साहिल को फंसाया और फिर उसे सौरभ के कत्ल में शामिल कर लिया।
जेल में नहीं हुई मारपीट, 10 दिन बाद मिलेगा काम
मेरठ जिला जेल के वरिष्ठ अधीक्षक ने बताया कि साहिल की नानी ने नियमानुसार मुलाकात के लिए पर्ची भरी थी, और उन्हें जेल मैनुअल के अनुसार मिलने दिया गया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि साहिल के साथ जेल में किसी भी प्रकार की मारपीट या दुर्व्यवहार की खबरें पूरी तरह से निराधार हैं। साहिल फिलहाल जेल में किसी कार्य में शामिल नहीं है, क्योंकि जेल नियमों के अनुसार 10 दिन पूरे होने के बाद ही कैदियों को काम दिया जाता है।
साहिल ने कटवाए बाल, मुस्कान से मिलने कोई नहीं आया
जेल प्रशासन ने यह भी बताया कि साहिल ने खुद बाल कटवाने की इच्छा जताई थी, जिसके बाद जेल के नियमों के अनुसार उसके बाल कटवाए गए। हालांकि, वह पूरी तरह गंजा नहीं हुआ है। वहीं, मुस्कान से मिलने के लिए अब तक कोई परिजन या रिश्तेदार नहीं आया है। मुस्कान के माता-पिता पहले ही उसके साथ रिश्ता खत्म करने की बात कह चुके हैं।