WhatsApp New Feature : Whatsapp Users के लिए अच्छी खबर (Good News) है। मेटा कंपनी (Meta Company) ने Whatsapp में नया फीचर जोड़ा है, जो यूजर्स को पासवर्ड या बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण (Password or Biometric Authentication) का उपयोग करके खास चैट को लॉक करने की अनुमति देता है।
इस फीचर को Chat Lock नाम दिया गया है। यह फीचर बातचीत को लॉक करने के अलावा Chat को एक अलग Folder में स्टोर करेगा। साथ ही यह नोटिफिकेशन (Notification) में नाम और वास्तविक संदेश को भी गुप्त रखेगा। Lock किए गए चैट को केवल प्रमाणीकरण (Authentication) के बाद ही देखा जा सकेगा।
Meta के CEO मार्क जकरबर्ग ने फेसबुक पोस्ट में दी जानकारी
Whatsapp के स्वामित्व वाली कंपनी Meta के CEO मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने Facebook पोस्ट में चैट लॉक फीचर लॉन्च किए जाने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, Whatsapp में नए लॉक्ड चैट (New Locked Chat) आपकी बातचीत को और अधिक निजी बनाएंगे।
जकरबर्ग ने एक बयान में कहा कि हम नया फीचर Chat Lock शुरू करने के लिए उत्साहित हैं, जो Users को सुरक्षा की एक और परत के साथ सबसे अंतरंग बातचीत को छिपाकर रखने की सुविधा देता है।
उन्होंने कहा कि किसी Chat को लॉक करने से वह थ्रेड, इनबॉक्स से बाहर हो जाता है और उसे खुद के फोल्डर के पीछे रख देता है, जिसे केवल डिवाइस पासवर्ड या फ़िंगरप्रिंट (Device Password or Fingerprint) की तरह बायोमेट्रिक से देखा जा सकता है। यह नोटिफिकेशन में भी स्वचालित रूप से उस चैट की सामग्री को छिपा देता है।
अगर Chat Lock है तो इसकी निजता बरकरार
इस Feature की जरूरत के बारे में मार्क ने कहा कि यह सुविधा उन लोगों के लिए उपयोगी होगी, जिनके पास समय-समय पर अपने फोन को परिवार के किसी सदस्य के साथ साझा (Share) करना पड़ता है या उन क्षणों में जब आपको अपना फोन किसी और को देना रहा है और ऐसे समय में कोई विशेष मैसेज (Special Message) आता है। अगर Chat Lock है तो इसकी निजता बरकरार रहेगी।
Android और IOS दोनों पर उपलब्ध
यह फीचर Android और IOS दोनों फोन पर मिलेगा। अभी तक बॉयोमीट्रिक्स या पिन कोड (Biometrics or Pin Code) का उपयोग करके यूजर्स Whatsapp को लॉक कर सकते थे, लेकिन नया फीचर यूजर्स को खास निजी चैट को और अधिक सुरक्षित करने की अनुमति देता है।
अगर आपका फोन किसी के हाथ लग गया, तब भी Whatsapp पर लॉक किए गए चैट की गोपनीयता बनी रहेगा यानी कोई व्यक्ति उसे देख नहीं सकेगा।
पहले भी Whatsapp में सुरक्षा और गोपनीयता को लेकर जोड़े गए कई फीचर
बता दें, Whatsapp में पहले ही सुरक्षा और गोपनीयता को लेकर कई फीचर जोड़े गए हैं। इनमें End-to-End Encryption, Encrypted Chat Backup, डिसअपीयरिंग मैसेज (Disappearing message), स्क्रीनशॉट ब्लॉकिंग व अन्य शामिल हैं।
नए अपडेट के साथ मेटा कंपनी Whatsapp की गोपनीयता और सुरक्षा को और मजबूत करना चाहती है।
ऐसे करें चैट को लॉक
सबसे पहले आपको Whatsapp पर किसी चैट पर टैप करना है। इसके बाद चैट लॉक का विकल्प मिलेगा, जिस पर क्लिक पर आप इस Feature को एक्टिव कर सकते हैं।
अब लॉक चैट को देखने के लिए, यूजर्स को अपने Inbox को नीचे खींचने और अपना फोन पासवर्ड दर्ज करने या अधिकृत Biometric Authentication की आवश्यकता होगी।