MG Motor की दो दरवाजों वाली सस्ती और छोटी इलेक्ट्रिक कार भारत में इस दिन लॉन्च होगी, भीड़भाड़ वाली जगहों के लिए…

कंपनी ने कुछ दिन पहले इसके इंटीरियर (Interior) को अनवील किया था और अब डेशबोर्ड (Dashboard) की फुल इमेज और सीट अपहोल्सट्री (Seat Upholstery) को टीज किया है

News Update
5 Min Read

MG Motor Electric Car : ब्रिटिश कार मैकर कंपनी (British Car Maker Company) मॉरिस गैरेज (MG) मोटर इंडिया (MG Motor India) अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार Comet EV को भारतीय बाजार में 19 अप्रैल को Launch करने जा रही हैं।

बताया जा रहा है कि ये MG की अब तक की सबसे छोटी और एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार (Entry Level Electric Car) होगी।

बता दें कंपनी ने 2 मार्च को अपकमिंग स्मार्ट इलेक्ट्रिक कार का नाम अनाउंस किया था। इस छोटी EV का नाम ‘कॉमेट EV’ (Comet EV) होगा। ये कार टाटा टियागो EV से होगा।

इसके बाद से कार के बारे में कंपनी अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल (Official Social Media Handle) से लगातार Update दे रही है।MG Motor की दो दरवाजों वाली सस्ती और छोटी इलेक्ट्रिक कार भारत में इस दिन लॉन्च होगी, भीड़भाड़ वाली जगहों के लिए... MG Motor's two-door cheap and small electric car will be launched in India on this day, for congested places...

कार के डैशबोर्ड की फुल इमेज आई सामने

कंपनी ने कुछ दिन पहले इसके इंटीरियर (Interior) को अनवील किया था और अब डेशबोर्ड (Dashboard) की फुल इमेज और सीट अपहोल्सट्री (Seat Upholstery) को टीज किया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

हालांकि MG ने इस कार के Design और Features को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। माना जा रहा है कि भारतीय बाजार में लंबे समय से चल रही Electric Car की टेस्टिंग वाला मॉडल हो सकता है।MG Motor की दो दरवाजों वाली सस्ती और छोटी इलेक्ट्रिक कार भारत में इस दिन लॉन्च होगी, भीड़भाड़ वाली जगहों के लिए... MG Motor's two-door cheap and small electric car will be launched in India on this day, for congested places...

दी गई है इंटीग्रेटेड फ्लोटिंग वाइड स्क्रीन

नया टीजर हमें कार के इंटरटेनमेंट सिस्टम (Entertainment System) की जानकारी देता है। MG मोटर इसे ‘इंटेलिजेंट टेक डैशबोर्ड’ कह रही है।

कार में इंटीग्रेटेड फ्लोटिंग वाइड स्क्रीन (Integrated Floating Wide Screen) मिलती है, जिसमें 10.25 इंच की हेड यूनिट और 10.25 इंच का Digital Cluster शामिल है।MG Motor की दो दरवाजों वाली सस्ती और छोटी इलेक्ट्रिक कार भारत में इस दिन लॉन्च होगी, भीड़भाड़ वाली जगहों के लिए... MG Motor's two-door cheap and small electric car will be launched in India on this day, for congested places...

दिए गए हैं वॉइस कमांड जैसे कमाल के फीचर्स

टीजर में देखा जा सकता है कि Upcoming Electric Car टू-स्पोक, स्टीयरिंग व्हील के साथ आएगी। इसमें दोनों साइड पर दो कंट्रोल सेट दिए जाएंगे।

ये कंट्रोलर्स Apple iPod से इंस्पायर्ड हैं। इससे ऑडियो, नेविगेशन, इंफोटेनमेंट वॉइस कमांड जैसे फीचर्स को Control करने के लिए पेश किया जा सकता है।MG Motor की दो दरवाजों वाली सस्ती और छोटी इलेक्ट्रिक कार भारत में इस दिन लॉन्च होगी, भीड़भाड़ वाली जगहों के लिए... MG Motor's two-door cheap and small electric car will be launched in India on this day, for congested places...

कार के अन्य शानदार फीचर्स

स्टीयरिंग व्हील (Steering Wheel) के पीछे एक डुअल इंफोटेनमेंट स्क्रीन (Dual Infotainment Screen) सेटअप भी नजर आ रहा है। इसमें 10.25 इंच की स्क्रीन मिलेगी।

डैशबोर्ड के पास एक फ्लोटिंग यूनिट (Floating Unit) भी मिलेगी। वहीं, स्क्रीन के नीचे हॉरिजॉन्टल पोजिशन में AC वेंट्स मिलेंगे।

नई इलेक्ट्रिक कार में क्रोम हाइलाइट्स के साथ Rotary Air-Conditioning Control भी दिए जाएंगे। इसके अलावा कोमेट में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, कीलेस एंट्री, ड्राइव मोड और कई हाई-एंड फीचर्स दिए जाएंगे।MG Motor की दो दरवाजों वाली सस्ती और छोटी इलेक्ट्रिक कार भारत में इस दिन लॉन्च होगी, भीड़भाड़ वाली जगहों के लिए... MG Motor's two-door cheap and small electric car will be launched in India on this day, for congested places...

भीड़ भाड़ वाले इलाकों के लिए बेस्ट है यह कार

ये इलेक्ट्रिक कार Wuling Air EV नाम से इंडोनेशिया में पेश की जा चुकी है। भारतीय कंडीशन (Indian Condition) के हिसाब से कंपनी इसके मॉडल में कुछ बदलाव कर सकती है।

MG मोटर इस मॉडल को भीड़-भाड़ वाले इलाकों के लिए तैयार कर रही है। भारत में टेस्टिंग के दौरान MG की ये कार कई बार स्पॉट की जा चुकी है।

खास बात है कि इसकी लंबाई सिर्फ 2.9 मीटर होगी। यानी ये Maruti की Alto से भी छोटी होगी।MG Motor की दो दरवाजों वाली सस्ती और छोटी इलेक्ट्रिक कार भारत में इस दिन लॉन्च होगी, भीड़भाड़ वाली जगहों के लिए... MG Motor's two-door cheap and small electric car will be launched in India on this day, for congested places...

एक्सपेक्टेड रेंज और कीमत

Comet EV में 25kWh बैटरी पैक और 38 BHP इलेक्ट्रिक मोटर दी जा सकती है। बैटरी पैक को टाटा ऑटोकॉम्प से लाया जा सकता है।

ये फ्रंट व्हील कार (Front Wheel Car) होगी और एक बार फुल चार्ज करने पर ये 150 किमी की रेंज दे सकती है।

इसकी प्राइस करीब 10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) हो सकती है।

क्यों चुना गया ‘कॉमेट’ नाम

MG मोटर अपनी कारों के नाम एतिहासिक चीजों पर रखने के लिए जानी जाती है। कंपनी ने Upcoming Smart EV का नाम 1934 के ब्रिटिश प्लेन से इन्सपायर होकर ‘कॉमेट’ रखा है। इस प्लेन ने इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया मैकरॉबर्टसन एयर रेस (England-Australia McRobertson Air Race) में भाग लिया था। कॉमेट का मतलब धूमकेतु होता है।

बता दें कि MG मोटर इंडिया के मौजूदा Portfolio में हेक्टर शामिल हैं। इसका नाम 1930 के दशक के अंत में तैयार दूसरे वर्ल्ड वॉर (2nd World War) के फाइटर ब्रिटिश बाइप्लेन के नाम पर रखा था। इसी तरह ग्लॉस्टर का नाम एक प्रोटोटाइप जेट-इंजन विमान (Prototype Jet-Engine Aircraft) के नाम पर रखा गया है जो ब्रिटेन में बनाया गया था और पहली बार 1941 में उड़ाया गया था।

Share This Article