नई दिल्ली: हाल ही में एमजी झेड ईवी का मिड-लाइफ फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च हुआ है और इसकी शुरुआती कीमत 21.99 लाख रुपये रखी है, जो कि पुराने मॉडल से करीब 50 से 70 हजार रुपये ज्यादा है।
अब इस बढ़ी हुई कीमत के साथ यह गाड़ी आपको ज्यादा रेंज के साथ कुछ ज्यादा फीचर्स भी ऑफर कर रही है ।
एमजी अस्टेर पेट्रोल अगर आपने देखी होगी तो बता दें कि नई झेडएस ईवी वैसी ही समान दिखती है।
इतना ही नहीं फेसिलफ्ट झेडएस ईवी को पिछले साल अक्टूबर महीने में वैश्विक स्तर पर पेश किया गया था और भारतीय स्पेसिफिकेशन मॉडल इंटरनेशनल मॉडल वर्जन जैसा ही दिखता है।
इसमें आपको स्लिमर लंदन-आई प्रोजेक्टर हेडलैंप्स के साथ नए एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप देखने को मिलते हैं।
नई इलेक्ट्रिक डिजाइन ग्रिल देखने को मिलती है और चार्जिंग पोर्ट अभी भी ग्रिल में है लेकिन इसे एमजी लोगो में न देकर बगल में शिफ्ट कर दिया है।
360 – डिग्री पार्किंग कैमरा और रियर ड्राइव असिस्ट फीचर शामिल किया है
फ्रंट बंपर नया है और ये स्पोर्टी डीटेलिंग के साथ आता है। साइड में देखेंगे तो आपको फिर से डिजाइन किए गए 17 इंच के एलॉय व्हील्स देखने को मिल जाएंगे और रूफ रेल्स और ओआरवीएमएस के साथ साइड इंडीकेटर्स पुराने मॉडल जैसे ही देखने को मिलते हैं।
इसके अलावा रियर में आपको नई एलईडी टेललाइट्स देखने को मिल जाएंगी और बाकी का प्रोफाइल सेम पुराने मॉडल जैसा ही है।
एमजी झेडएस ईवी के अगर हम इंटीरियर की बात करें तो ये काफी फ्रेश लगता है और इसमें मिलने वाला इंटीरियर पूरी तरह नया रूप देता नजर आएगा।
इसमें आपको नया अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, जिसने एनालॉग डायल्स को रिप्लेस कर दिया है और साथ ही नया इन्फोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जाएगा।
पहले आपको 8 इंच का टचस्क्रीन मिलता था और अब आपको 10.1 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।
इसके अलावा इसमें एक 360 – डिग्री पार्किंग कैमरा और रियर ड्राइव असिस्ट फीचर शामिल किया है, जिसमें ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, लेन चेंज असिस्ट और रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट शामिल हैं।
हालांकि, जैसे आपको अस्टोर में डैशबोर्ड माउंटेड रॉबोट असिस्टैंड मिलता था वो यहां झेडएस ईवी में नहीं मिलता।
दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें पैनोरामिक सनरूफ, अपडेटेड आई-स्मार्ट कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस चार्जिंग, डिजिटल ब्लूटूथ की, 6 एयरबैग्स, हिल डीसेंट कंट्रोल, टीपीएमएस, ईएससी और दूसरे फीचर्स दिए गए हैं।
इनमें पहली टाटा नेक्सन और दूसरी एमजी झेड ईवी है
कनेक्टेड फीचर्स के तौर पर आपको 75 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स मिलते हैं, जो आपकी हर सुविधाओं का खास ध्यान रखते हैं।
नई झेडएसईवी में 8 लेयर हेयरपिन मोटर शामिल है जो कि बेस्ट-इन-क्लास 176 पीएस की पावर देती है और 0 से 100 केएमपीएसएच की रफ्तार पकड़ने में इसे 8.5 सेकंड्स का वक्त लगता है। इसी में ही तीन ड्राइविंग मोड्स यानी ईको मोड, नॉर्मल और स्पोर्ट मिलते हैं।
ईको में आप अधिकतम रेंज हासिल कर सकते हैं, नॉर्मल पर आपको रेंज और ड्राइविंग परफॉर्मेंस का बैलेंस देखने को मिलता है और स्पोर्ट मोड पर आपको यह अपना तेजतर्रार चरित्र दिखाती हुई नजर आती है, हालांकि इसमें रेंज कम मिलने लगती है।
बता दें किइलेक्ट्रिक गाड़ियों का बाजार काफी तेजी से बढ़ रहा है और अगर हम बात करें इलेक्ट्रिक एसयूवी की तो इनमें दो ही ऐसी गाड़ियां हैं जो सड़कों पर सबसे ज्यादा दिखाई देती हैं। इनमें पहली टाटा नेक्सन और दूसरी एमजी झेड ईवी है।