MG ZS EV हुई लॉन्च

News Aroma Media

नई दिल्ली: भारत में एमजी मोटर्स इंडिया ने कार एमजी जेडएस ईवी लॉन्च कर दी है।

यह वेरियंट आज से ही पर्चेज के लिए उपलब्ध होगा। एमजी मोटर्स इंडिया ने इसे 21.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है।

इस कार के एक्सक्लूसिव वेरियंट को 25.88 लाख रुपये की कीमत के साथ बाजार में उतारा गया है।

वहीं एक्साइट वेरियंट जो कि इस कार का सबसे सस्ता वेरियंट है, इसकी सेल जुलाई 2022 से शुरू होगी।

एमजी की यह कार बाकी मॉडल्स की तरह ही एक कनेक्टेड कार है आई-स्मार्ट टेक्नॉलजी के साथ आती है। इस कार में 75 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स हैं।

जो आपके ओवरऑल ड्राइविंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाते हैं। यह कार दो बैटरी ऑप्शन के साथ आई है। एमजी झेड ईवी को कंपनी ने 461 किमी की लंबी रेंज के साथ लॉन्च किया है। इस कार को कंपनी ने 5 कलर ऑप्शन में उतारा है।

इसे आप आर्कटिक वाइट, ब्लैक पर्ल, बैटरसी ब्लू, मॉन्युमेंट सिल्वर और डायनैमिक रेड कलर ऑप्शन में खरीद सकेंगे।

इन सभी कलर्स में कार का लुक बहुत आकर्षक लग रहा है।कंपनी इस कार में 51केडब्ल्यूएच और 73केडब्ल्यूएच बैटरी ऑप्शन दे रही है जिन्हें आप अपनी पसंद के मुताबिक चुन सकते हैं।

यह ईवी 156पीएस पावर और 280एनएम टॉर्क जेनेरेट करती है। एमजी जेड एस ईवी 8.5 सेकेंड्स में 0-100 किमी प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में सक्षम है।