Lift Damaged in MGM hospital : जमशेदपुर के MGM अस्पताल के मेडिसिन विभाग (Department of Medicine) में लगी लिफ्ट पिछले 24 घंटे से खराब है। जिसके कारण मरीज और उनके परिजनों को काफी परेशानी हो रही है।
बताते चलें Medicine Ward तीसरे तल्ले पर है, जहां फिलहाल 120 मरीज भर्ती हैं। इन मरीजों को जांच के लिए कई बार नीचे जाना पड़ता है, लेकिन Lift खराब होने से उन्हें सीढ़ियों का प्रयोग करना पड़ रहा है।
वहीं, मरीज के परिजनों को कई बार ऊपर-नीचे करना पड़ता है।
अस्पताल अधीक्षक डॉ. रवींद्र कुमार ने बताया कि ईद (Eid) के कारण टेक्नीशियन नहीं मिल रहे हैं। इस कारण परेशानी हो रही है।
MGM अस्पताल में लगी लिफ्ट का Maintenance नहीं होने से अक्सर यह समस्या पैदा होती है। पहले लिफ्ट में मरीज और उनके परिजनों के फंसने की घटनाएं भी हो चुकी है।