AI Bing चैटबॉट में माइक्रोसॉफ्ट ने जोड़ी नई फैसिलिटी, अब ‘वॉयस चैट’ के लिए…

News Aroma Media
2 Min Read

AI Bing voice chat : माइक्रोसॉफ्ट ने अपने एआई बिंग चैटबॉट (AI Bing Chatbot) में एक और सुविधा का विस्तार करते हुए नया ‘वॉयस चैट’ (‘Voice Chat’) फीचर लॉन्च कर दिया है।

voice chat फीचर की सहायता से यूजर्स अब आसानी से बोलकर चैट कर सकते हैं। इस फीचर को डेस्कटॉप यूजर्स के लिए जारी किया गया है, जो यूजर्स को बिंग चैट बॉक्स में माइक्रोफोन आइकन (Microphone Icon In Bing Chat Box) पर क्लिक करके AI चैटबॉट से बात करने की सुविधा देगा। कंपनी ने कहा है कि वह इसमें जल्द ही और भी भाषाएं जोड़ेगी।

AI Bing चैटबॉट में माइक्रोसॉफ्ट ने जोड़ी नई फैसिलिटी, अब 'वॉयस चैट' के लिए…-Microsoft has added a new facility to AI Bing chatbot, now for 'voice chat'.

Microsoft ने ब्लॉग पोस्ट से दी जानकारी

Microsoft ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया कि हम वर्तमान में और अधिक भाषाओं के साथ अंग्रेजी, जापानी, फ्रेंच, जर्मन और मंदारिन का सपोर्ट करते हैं।

बिंग चैट से पूछने की कोशिश करें- अगर एक वुड चुक लकड़ी को काट सकता है तो वह कितनी लकड़ी काट सकता है?”

- Advertisement -
sikkim-ad

AI Bing चैटबॉट में माइक्रोसॉफ्ट ने जोड़ी नई फैसिलिटी, अब 'वॉयस चैट' के लिए…-Microsoft has added a new facility to AI Bing chatbot, now for 'voice chat'.

बिंग चैट टेक्स्ट-टू-स्पीच जवाब का भी सपोर्ट

इसके अलावा, कंपनी ने कहा कि बिंग चैट टेक्स्ट-टू-स्पीच (Bing Chat Text-to-Speech) जवाब का भी सपोर्ट करता है, जो आपके सवालों का अपनी आवाज में जवाब देगा। फिलहाल यह पांच भाषाओं को सपोर्ट करना है भविष्य में इसकी भाषा क्षमता को भी बढ़ाया जाएगा।

AI Bing चैटबॉट में माइक्रोसॉफ्ट ने जोड़ी नई फैसिलिटी, अब 'वॉयस चैट' के लिए…-Microsoft has added a new facility to AI Bing chatbot, now for 'voice chat'.

बढ़ाई गई चैट लिमिट

कंपनी ने कहा कि बिंग चैट की टर्न लिमिट को भी बढ़ाया गया है। अब इसे बढ़ाकर 30 चैट प्रति सेशन और 300 चैट प्रति दिन किया गया है। सर्च एंड एआई के माइक्रोसॉफ्ट सीवीपी जोर्डी रिबास (Microsoft CVP Jordi Ribas) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

उन्होंने लिखा, “खुशखबरी, हमने बिंग चैट टर्न लिमिट को फिर से बढ़ाकर 30 प्रति कन्वर्सेशन और 300 चैट प्रति दिन कर दिया है।” बता दें कि पिछले कुछ महीनों में कंपनी ने धीरे-धीरे अपनी उपयोगिता बढ़ाने के लिए चैटबॉट की लिमिट (Chatbot Limit) को बढ़ाया है।

Share This Article