नई दिल्ली: तकनीक के क्षेत्र को बढ़ावा देने में माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) अहम भूमिका में है। उसे इस क्षेत्र का किंग कहें तो गलत नहीं होगा। क्योंकि उसकी इस क्रांति से हर कोई तकनीक के प्रति उत्सुक है।
इसी कड़ी में माइक्रोसॉफ्ट ने Windows 11 2022 अपडेट पेश करना शुरू कर दिया है। नया अपडेट (Update) कई तरह के नए फीचर्स (New Features) लेकर आया है, जो कि स्टार्ट मेन्यू और फाइल एक्सप्लोरर विंडो के टैब के लिए भी है।
ये अपडेट नए फीचर्स के साथ आता है जैसे सिस्टमवाइड लाइव कैप्शन (Systemwide Live Caption), आपकी आवाज के साथ पीसी को कंट्रोल करने के लिए वॉयस एक्सेस (Voice access) और अडिशनल सिक्योरिटी (Additional Security) के लिए स्मार्ट ऐप कंट्रोल।
ब्लॉग के जरिये किया अपडेट का ऐलान
Microsoft ने एक ब्लॉग के ज़रिए इस अपडेट का ऐलान किया है,और बताया है कि विंडोज 11 2022 अपडेट 190+ देशों में लाइव हुआ है। अगर आप भी इस नए अपडेट को डाउनलोड करना चाहते हैं तो ये है पूरा तरीका।
इस तरह करें नया अपडेट डाउनलोड
Windows 11 चलाने वाले Windows Laptop और PC यूज़र्स विंडोज अपडेट सेटिंग्स स्क्रीन खोलकर अपने डिवाइस को अपडेट कर सकते हैं।
ऐसा करने के लिए सबसे पहले आपके Settings पर जाना होगा, इसके बाद यूज़र्स को Windows Update को क्लिक करना होगा।
फिर यहां ‘Check for updates’ पर टैप करना होगा।
अगर अपडेट आपके डिवाइस के लिए उपलब्ध है, तो आप इसे फौरन Download कर सकते हैं या अपडेट को Pause कर सकते हैं या इसके Download होने का समय बदल सकते हैं।
Microsoft का कहना है कि Windows 11 2022 वर्जन स्टार्ट मेन्यू में अपडेट लाया है। इससे फास्ट और ज़्यादा सटीक सर्च, क्विक सेटिंग्स, विजेट्स बोर्ड में बेहतर स्थानीय और वर्तमान ईवेंट कवरेज पेश करेगा।
अडिशनल गेमिंग फीचर्स से लैस
साथ ही ये अपडेट सिस्टम वाइड लाइव कैप्शन (Update System Wide Live Caption) के साथ आता है। ये अपडेट विंडोज 11 पर किसी भी तरह के ऑडियो कंटेंट का कैप्शन ऑटोमैटिक जेनरेट करता है।
ये वीडियो और ऑडियो कॉल, नए क्रिएटर टूल, अडिशनल गेमिंग फीचर्स और Microsoft स्टोर एक्सपीरिएंस के अपडेट को बेहतर बनाने के लिए विंडोज स्टूडियो Effects4 में नई सुविधाएं भी जोड़ता है।
ये वॉयस एक्सेस (Voice Access) के साथ भी आता है जो यूज़र्स को सिर्फ आपकी आवाज का इस्तेमाल करके आपके पीसी और ऑथर टेक्स्ट को कंट्रोल करने की अनुमति देता है।
Microsoft फोकस सेशन और डू नॉट डिस्टर्ब (Do not Disturb) भी शुरू कर रहा है ताकि यूजर्स का ध्यान भटकने से बचा जा सके।