तालाब में डूबने से अधेड़ की मौत

News Update
1 Min Read

 Man dies due to drowning in Pond : टंडवा के आम्रपाली कोल परियोजना से प्रभावित होन्हे गांव निवासी 42 वर्षीय ज्ञानी यादव की मौत (Death) तालाब में डूबने से हो गयी। यह घटना शुक्रवार की सुबह नौ बजे के आसपास की है।

बताया गया कि शौच करने के दौरान पैर फिसलने से ज्ञानी गहरे पानी में चला गया। यह तालाब गांव किनारे में ही है।

उसके बच्चों ने जब खोजबीन की तो वह तालाब में मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल (Chatra Sadar Hospital) भेज दिया है।

Share This Article