गिरिडीह : शनिवार को नशीली दवाइयां के साथ गिरिडीह मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कमलजोर व झगरी से पुलिस ने 48 साल के शिवचरण कुमार को पकड़ा था। वह नगर थाना क्षेत्र के चंदौरी रोड का है।
रविवार को उसे पुलिस ने जेल भेज दिया। इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश अभी जारी है। यह जानकारी मुफस्सिल थाना परिसर में एसडीपीओ अनिल सिंह, ड्रग इंस्पेक्टर अरूप साहिऔर मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी।
इस प्रकार पकड़ी गई थीं दवाइयां
एसडीपीओ ने बताया कि 9 सितंबर को एसपी को गुप्त सूचना मिली कि कमलजोर व झगरी गांव में नशीले पदार्थ, दवाइयों को एक स्कूटी से ले जाया जा रहा है। इस सूचना पर वरीय औषधि निरीक्षक व पुलिस टीम ने कमलजोर से एक स्कूटी से 6 डब्बा डाइसाइक्लोमाइन एचसीएल ट्रामाडोल और एसिटामिनोफेन कैप्सूल, पाइवोन स्पास में कुल 1440 कैप्सूल बरामद किए।
इस स्कूटी चालक की निशानदेही पर कमलजोर के मो. इफ्तेखार की दुकान से इसी तरह के 1032 कैप्सूल बरामद कर आरोपु के स्कूटी को भी जब्त कर लिया गया था।