जल्द ही मिडिल क्लास वालों को मिलेगी नई सौगात, मोदी सरकार कर रही इसपर काम

इस योजना के तहत देश के 50 करोड़ लोगों को मुफ्त इलाज (Free Treatment) सरकार कराती है यानी 50 करोड़ लोगों को सालाना 5 लाख रुपये का हेल्थ कवरेज दिया जाता

News Desk
2 Min Read

Ayushman Bharat 2.0 : भारत सरकार (Indian Government) चुनाव से पहले मिडिल क्लास (Middle Class) वालों के लिए नई सौगात लाने वाली है।

जिस आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme) में अभी तक सिर्फ गरीबी रेखा के नीचे के लोगों के लिए स्वस्थ्य कवर किया जाता है अब उसमें मिडिल क्लास के लोंगों को भी शामिल किया जाएगा।

जल्द ही मिडिल क्लास वालों को मिलेगी नई सौगात, मोदी सरकार कर रही इसपर काम- Middle class people will soon get a new gift, Modi government is working on it

40 करोड़ लोगों को मिलेगी राहत

सरकार इसके लिए Ayushman Bharat 2.0 वर्जन तैयार कर रही है। इससे भारत के 40 करोड़ लोगों को राहत मिलेगी। ET के मुताबिक आयुष्मान भारत योजना की तर्ज पर नई योजना (Plan) को लागू करने में लगने वाले खर्च और चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न विकल्पों की अभी जांच चल रही है।

यदि ऐसा होता है तो यह इनकम टैक्स (Income Tax) में राहत देने के बाद मिडिल क्लास के लिए सरकार की तरफ दूसरा गिफ्ट साबित हो सकता है।

- Advertisement -
sikkim-ad

जल्द ही मिडिल क्लास वालों को मिलेगी नई सौगात, मोदी सरकार कर रही इसपर काम- Middle class people will soon get a new gift, Modi government is working on it

हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी से चल रही बात: रिपोर्ट

रिपोर्ट में बताया गया है कि सरकार की इस नई आयुष्मान भारत 2.0 वर्जन में पहले की तरह ही 5 लाख रुपये के कवरेज देने पर बात चल रही है। इसके अलावा इसे Individual Top-up के आधार पर भी लाए जाने पर बात चल रही है।

वहीं दूसरे विकल्प के तौर पर हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी (Health Insurance Company) को योजना में शामिल किया जा सकता है जिसमें उन्हें किफायती कीमत पर बेसिक मेडिकल कवरेज (Basic Medical Coverage) देने को कहा जाएगा।

जल्द ही मिडिल क्लास वालों को मिलेगी नई सौगात, मोदी सरकार कर रही इसपर काम- Middle class people will soon get a new gift, Modi government is working on it

अभी गरीबों को मिल रहा हेल्थ कवरेज

PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गरीबों के हेल्थ स्कीम मुहैया कराने के लिए आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) की शुरुआत की थी। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के 10 करोड़ परिवारों को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य था।

इस योजना के तहत देश के 50 करोड़ लोगों को मुफ्त इलाज (Free Treatment) सरकार कराती है यानी 50 करोड़ लोगों को सालाना 5 लाख रुपये का हेल्थ कवरेज दिया जाता है।

Share This Article