Theft in GMS Middle School: राजधानी Ranchi में मेसरा (Mesra) ओपी क्षेत्र के GMS मिडिल स्कूल से चोरों ने 33 TAB, खेल सामग्री और घंटी की चोरी कर ली।
TAB बच्चों की पढ़ाई के लिए स्कूल में रखे हुए थे। इस संबंध में प्राचार्य डॉ यासमीन की लिखित शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।
दर्ज मामले में उन्होंने बताया है कि वह 3 सितंबर को स्कूल बंद कर अरगोड़ा के कडरू में मदरसा हुसैनिया के पास अपने आवास लौट आईं थीं।
दूसरे दिन जब बुधवार को वह स्कूल गईं तो अंदर के कमरे का ताला टूटा पाया।
छानबीन करने पर पता चला कि बच्चों की पढ़ाई के लिए रखे 30 टैब, कर्मचारियों की हाजिरी बनाने वाला दो और एक खराब TAB गायब है।
चोर स्कूल के एक कमरे में रखी खेल सामग्री व पीतल की घंटी पर भी हाथ साफ कर लिया था।