क्रैश होकर मकान पर गिरा MIG-21 विमान, दो लोगों की मौत, पायलट सुरक्षित

IAF सूत्रों के हवाले से बताया है कि भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) का MIG-21 लड़ाकू विमान राजस्थान के हनुमानगढ़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया

News Desk
1 Min Read

राजस्थान : Rajasthan के हनुमानगढ़ (Hanumangarh) में सेना का विमान क्रैश (Plane Crash) हो गया। MIG-21 के क्रैश होने से दो लोगों की मौत की सूचना है।

एयरफोर्स (Air Force) की ओर से आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। शुरुआत जानकारी के मुताबिक, विमान में तकनीकी खराबी (Technical Fault) आने के बाद पायलट ने उसे खेत में क्रैश करने की कोशिश की, जो खेत में ही बने एक मकान पर जा गिरा।

क्रैश होकर मकान पर गिरा MIG-21 विमान, दो लोगों की मौत, पायलट सुरक्षित- MIG-21 aircraft crashed on the house, two people died, pilot safe

राजस्थान के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए

दोनों पायलट (Pilot) समय रहते पैराशूट की मदद से निकलने में कामयाब रहे, लेकिन घर में मौजूद दो लोगों की मौत हो गई है। आगे की जांच की जा रही है।

Rajasthan के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। IAF सूत्रों के हवाले से बताया है कि भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) का MIG-21 लड़ाकू विमान राजस्थान के हनुमानगढ़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

क्रैश होकर मकान पर गिरा MIG-21 विमान, दो लोगों की मौत, पायलट सुरक्षित- MIG-21 aircraft crashed on the house, two people died, pilot safe

विमान ने सूरतगढ़ (Suratgarh) से उड़ान भरी थी। पायलट सुरक्षित है।

Share This Article