Navy Fghter Plane : गोवा के डाबोलिम हवाई अड्डे (Dabolim Airport) पर मंगलवार को नियमित टैक्सी जांच के दौरान नौसेना के लड़ाकू विमान MIG-29 का टायर फट गया। रनवे की रुकावट के कारण नागरिक उड़ानों को डायवर्ट किया गया।
इस हादसे की वजह से किसी कर्मचारी या सामग्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। लगभग तीन घंटे तक बंद रहने के बाद रनवे को आम विमानों के परिचालन के लिए शुरू किया गया।
मिग-29 लड़ाकू विमान रनवे के किनारे पर जा गिरा
नौसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आज दोपहर करीब 12.14 बजे डाबोलिम हवाई अड्डे पर एक मिग-29 लड़ाकू विमान का टायर फट गया, जिससे विमान को डाबोलिम हवाई अड्डे के नौसैनिक टैक्सीवे के किनारे पर ले जाना पड़ा।
टायर फटने के कारण एक MiG-29 Fighter Plane रनवे के किनारे पर जा गिरा। इस वजह से रनवे पूरी तरह बंद हो गया, जिससे आम विमानों का परिचालन रोकना पड़ा। तत्काल पूरे इलाके को खाली कराया गया और टायर फटने से लगी आग को बुझाने के लिए अग्निशमन विभाग घटनास्थल पर पहुंचा। इस वजह से तीन घंटे बाद करीब 15.30 बजे से आम विमानों का परिचालन शुरू हो सका।