नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस को अलविदा कह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए मिहिर गोस्वामी ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।
गोस्वामी ने केंद्रीय गृह मंत्री के आधिकारिक आवास पर मुलाकात की। इस दौरान पश्चिम बंगाल की कूचबिहार लोकसभा सीट से भाजपा सांसद निशिथ पुराणिक भी मौजूद रहे।
इस मुलाकात के दौरान गोस्वामी ने राज्य के राजनैतिक हालात और कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने शाह को एक पत्र भी सौंपा।
गोस्वामी ने गत शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की कूचबिहार (दक्षिण) विधानसभा सीट और तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी।
भाजपा के वरिष्ठ नेता व पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने गोस्वामी को प्राथमिक सदस्यता की पर्चा और अंगवस्त्र देकर उन्हें विधिवत पार्टी में शामिल कराया।