Mika Singh on Jacqueline Fernandez’s Photo : बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Bollywood actress Jacqueline Fernandes) बीते दिनों अपनी love life को लेकर खूब चर्चा में रही। एक्ट्रेस का नाम ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ जोड़ा गया।
जिसको लेकर उन्होंने खूब परेशानियों का सामना किया। और इसी कारण उनका करियर भी डगमगा गया था। इन सभी बातों को बीते काफी वक़्त हो गया। लेकिन, एक बार फिर जैकलीन का नाम सुकेश के साथ जोड़ा गया। और ये मशहूर पंजाबी सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) ने किया।
यह तस्वीर बनी चर्चा का विषय
दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने ट्वीटर हैंडल पर हॉलीवुड स्टार जीन-क्लाउड वैन डेम (Star Jean-Claude Van Damme) के साथ एक तस्वीर शेयर की थी। एक्ट्रेस ने इसे शेयर करते हुए लिखा कि ‘लेजेंड वैन डैम (‘Legend Van Dam’) के साथ कोलैबोरेशन के लिए इंतजार नहीं कर सकती।’
वहीं उनके इस फोटो पर Comments की बाढ आ गई है। यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। किसी ने दोनों के अपकमिंग प्रोजेक्ट (Upcoming project) को लेकर खुशी जताई, तो कई लोगों ने दोनों के रिलेशनशिप को लेकर भी कयास लगाया।
मीका सिंह के कमेंट से मचा बवाल
तहलका तो तब मचा जब मीका सिंह ने भी एक्ट्रेस की इस फोटो पर Comment किया। मीका ने जैकलीन की इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि ‘तुम बहुत सुंदर लग रही हो… ये सुकेश से कहीं बेहतर है।’
वहीं सिंगर द्वारा किए गए इस तरह के कमेंट पर हंगामा मच गया। वहीं विवाद बढ़ता देख कुछ देर मीका ने अपने ट्विटर हैंडल (Twitter handle) से यह Tweet डिलीट कर दिया।