सुपर बाउल में रेकिंग बॉल गाते हुए इमोशनल हुईं माइली साइरस

News Aroma Media
1 Min Read

लॉस एंजेलिस: सुपर बॉल एलवी में पॉवर-पैक्ड परफॉर्मेंस देने वाली सिंगर माइली साइरस अपने लोकप्रिय गाने रेकिंग बॉल को गाने के दौरान इमोशनल हो गईं थीं।

कहा जाता है कि ये गाना उनके पूर्व पति, अभिनेता लियो हेम्सवर्थ के लिए लिखा गया था।

ईऑनलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को कई ट्रैक गाने के बाद उन्होंने रेकिंग बॉल गाना शुरू किया।

गाना शुरू करने के बाद वो इमोशनल हो गईं और एकदम से रुक गईं।

गाना खत्म करने से से पहले उन्होंने भीड़ से कहा, मैंने बहुत सारी चमकीली चीजें पहनी हुई हैं, ऑर्मर भी पहने हैं लेकिन मेरा दिल भी मेरे साथ है, जो बहुत ज्यादा टूटा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

टेम्पा बे के रेमंड जेम्स स्टेडियम में हजारों फ्रंटलाइन वर्कर्स के सामने सुपर बाउल एलवी फुटबॉल गेम की शुरुआत के मौके पर सिंगर ने चियरलीडर जैसी पोशाक पहनी हुई थी।

स्टेडियम में मौजूद इन सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लग चुका है।

Share This Article