सिमडेगा में PLFI उग्रवादी के नाम पर आगजनी करने वाला उग्रवादी को गिरफ्तार

SDPO ने बताया कि इस मामले में पूर्व में भी पुलिस ने जगन्नाथ सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

News Update
1 Min Read

सिमडेगा: Kolebira Police को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है।

पुलिस ने PLFI उग्रवादी के नाम पर कंस्ट्रक्शन साइट (Construction Site) में आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले उग्रवादी को गिरफ्तार किया है।

SDPO डेविड ए ढोढराय ने शनिवार की शाम प्रेसवार्ता (Press Conference) कर पूरे मामले की जानकारी दी।

गिरफ्तार उग्रवादी का नाम सुमित डुंगडुंग बताया गया है।

फायरिंग करते हुए कई वाहनों में लगाई गई थी आग

SDPO ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 16 नवम्बर 2022 को बिजली कंस्ट्रक्शन साईट (Electricity Construction Site) में फायरिंग करते हुए कई वाहनों में आग लगाया गया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

अनुसंधान के क्रम में छापेमारी (Raid) करते हुए पुलिस ने पालकोट मोड़ के समीप से सुमित को हथियार के साथ गिरफ्तार (Arrest) किया है।

उन्होने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी के पास से एक लोडेड देशी कटटा, एक जिंदा कारतूस, एक बाईक और मोबाईल फोन (Mobile Phone) बरामद किया गया है।

आगे बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी पर बसिया, कोलेबिरा और बोलबा थाना में भी मामला दर्ज है।

SDPO ने बताया कि इस मामले में पूर्व में भी पुलिस ने जगन्नाथ सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

Share This Article