हजारीबाग में उग्रवादियों ने कोयला लदे बाइक में लगाई आग

Digital News
1 Min Read

हजारीबाग: रांची-हजारीबाग सीमा (Ranchi-Hazaribagh Border) पर स्थित हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र के हिन्दगीरी घाटी (Hindgiri Valley) में शुक्रवार सुबह उग्रवादियों ने कोयला (Coal) ढोने वाली एक बाइक (Bike) को आग के हवाले कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस (Police) पहुंची है। इस मामले में बुढ़मू थाना प्रभारी ने बताया कि घटना हजारीबाग (Hazaribagh) जिले की की है।

सूचना मिली कि कुछ बाइकों में आग लगा दी गई है। पुलिस (Police) मामले की जांच की जा रही है।

Share This Article