सिमडेगा: जिले के कोलेबिरा थाना (Kolebira Police Station) क्षेत्र स्थित डुमरडीह में PLFI उग्रवादियों ने शनिवार देर रात निर्माण कार्य में लगी विनोद कुमार जैन कंस्ट्रक्शन (Vinod Kumar Jain Construction) के पोकलेन मशीन में आग लगा दिया।
सड़क निर्माण कार्य में लगे पोकलेन में आग लगा दी
उग्रवादी हथियार से लैस होकर आये और सड़क निर्माण कार्य में लगे पोकलेन (Poklane) में आग लगा दी। आगजनी की घटना के बाद आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल बन गया है।
घटना की सूचना मिलने के बाद कोलेबिरा थाना प्रभारी प्रभात कुमार, बसिया थाना प्रभारी, बसिया और सिमडेगा के SDPO घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि लेवी को लेकर उग्रवादियों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया है।
PLFI उग्रवादियों ने सिमडेगा में आगजनी की थी
PLFI उग्रवादियों ने इससे पहले 19 जनवरी को भी सिमडेगा में आगजनी की थी। जलडेगा थाना (Jaldega Police Station) क्षेत्र के ओड़गा रेलवे स्टेशन के पास निर्माण में लगी JCB और पानी टैंकर को आग के हवाले कर दिया था।