श्रीनगर: श्रीनगर के नाटीपोरा इलाके में सोमवार को आतंकियों ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के एक नेता के पीएसओ की गोली मारकर हत्या कर दी। सुरक्षाबल आतंकियों की तलाश में अभियान चला रहा है।
पुलिस के अनुसार मृतक पीएसओ की पहचान कांस्टेबल मंजूर अहमद के रूप में हुई है।
सोमवार को श्रीनगर के नाटीपोरा इलाके में आतंकियों ने पीडीपी नेता हाजी परवेज अहमद के पीएसओ मंजूर अहमद पर गोलियां चलाकर हमला कर दिया। इसके बाद आतंकी फरार हो गए।
बुरी तरह घायल मंजूर अमहद को एसएमएचएस अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
उधर हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान चलाना शुरू कर दिया है। खबर लिखने तक अभियान जारी था।