धनबाद: झरिया स्थित अलकडीहा ओपी क्षेत्र के सुरंगा बेल धौड़ा निवासी दूध कारोबारी के घर शनिवार की देर रात हथियारबंद डकैतों ने धावा बोल दिया।
वारदात के दौरान बदमाशों ने गृह स्वामी की जांघ पर गोली मार दी, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गए।
उन्हें इलाज के लिए धनबाद के एसएनएमएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं, पीड़ित परिवार के लोगों ने भाग रहे डकैतों में से एक डकैत को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।
पीड़ित दूध कारोबारी संतोष सिंह का उनके घर पर ही राशन की दुकान है। साथ ही वो गाय पालन कर दूध का कारोबार भी करते हैं।
पीड़ित परिजनों के अनुसार, घर पर उनकी शादीशुदा बेटी प्रमिला देवी और बेटा सूर्य प्रताप सिंह (25) भी मौजूद था।
सूर्य प्रताप देर रात ही कोलकाता से वापस घर आया था। रात में सभी अपने कमरे में सो रहे थे। संतोष सिंह और उनकी पत्नी रूबी देवी जिस कमरे में सो रहे थे, रात में उसके दरवाजे को 6 से 7 डकैतों ने तोड़ने की कोशिश की।
संतोष सिंह को लगा कि उनकी गाय आ गई होगी और उन्होंने दरवाजा खोल दिया।
तभी बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें रस्सी से बांध दिया। बदमाश घर और राशन की दुकान में घुस गए।
बदमाशों ने दुकान में रखे 6 हजार रुपये नकदी और दो मोबाइल लेकर भागने लगे। इसी बीच संतोष सिंह के बेटा और बेटी भी नींद से जाग गए और भागते हुए वो पिता के कमरे में पहुंचे।
इसी बीच बदमाशों ने चार राउंड फायरिंग की और भागने लगे। इस फायरिंग के दौरान एक गोली संतोष सिंह के जांघ पर लग गई।
इधर, प्रमिला और सूर्य प्रताप ने एक बदमाश को पकड़ लिया और उसे रस्सी से बांध दिया।
शोर सुन आसपास के लोग मौके पर जुटे और उन्होंने बदमाश की पिटाई कर दी। इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।