धनबाद में 45 फुट नीचे गिरी मिल्‍क वैन, बह गए तीन हजार लीटर दूध

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

धनबाद: सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहलबनी बिरसा पुल पर मंगलवार अहले सुबह करीब तीन बजे अमूल दूध से भरा 407 वाहन अनियंत्रित होकर पुल के रेलिंग से जा टकराया।

टक्कर इतनी तेज थी कि रेलिंग को तोड़ते हुए वाहन पुल से करीब 45 फीट नीचे दामोदर नदी में जा गिरा। गनीमत रही कि वाहन चालक व खलासी बाल बाल बच गए।

दुर्घटना में वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया व वाहन में रखा दूध पूरी तरह से नष्ट होकर दामोदर नदी में बह गया। सूचना पाकर सुदामडीह थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार दीक्षित दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

घटना के संंबंध में वाहन चालक भोला पासवान ने बताया कि प्रतिदिन की तरह जमशेदपुर से अमूल दूध लेकर धनबाद गोविंदपुर जा रहे थे। बिरसा पुल पर करीब तीन बजे विपरीत दिशा से आ रहे एक टेलर वाहन ने चकमा दे दिया।

इससे वाहन पुल के रेलिंग से जा टकराया व पलट कर दामोदर नदी में जा गिरा। कड़ी मशक्कत के बाद मैं व खलासी समीर मंडल गाड़ी से बाहर सही सलामत निकले। सुबह करीब 10 बजे तक वाहन को निकालने का प्रयास जारी था। वहीं बिरसा पुल पर सैकड़ों लोग जुटे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

दामोदर नदी में बहा दूध

दुर्घटना के कारण 407 वाहन में करीब 250 कैरेट में रखा करीब तीन हजार लीटर अमूल दूध का पैकेट फट गया। इससे सारा दूध दामोदर नदी में बह गया। दूध की कीमत एक लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।

Share This Article