गिरिडीह: जिले के दो थाना क्षेत्र में गुरुवार को आग लगने की दो घटना घटी है। एक घटना में टेलरिंग दुकान जलकर राख हो गई।
जबकि दूसरी घटना में खंभे से कार टकरा गई, जिसके बाद उसमें आग लग गई। ग्रामीणों की मदद से कार में सवार लोगों को वाहर निकाला गया।
बताया जाता है कि देवरी थाना क्षेत्र में महेशियादिघी मोड़ के पास बिजली के खंभे से टकरा जाने से कार में आग लग गई।
ग्रामीणों ने बताया कि गिरिडीह की ओर से जमुई जा रही कार असंतुलित हो गई।
संतुलन बिगड़ जाने के बाद कार सड़क से उतरकर पोल से टकरा गई।
पोल से टकराते ही कार में आग लग गई और धु-धू कर जलने लगी।
तभी स्थानीय ग्रामीणों ने समय रहते कार में सवार तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
उधर जिले के भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के चहाल गांव में संचालित अब्दुल टेलर्स मे बुधवार की देर रात को आग लग जाने से लाखो रुपये की संपति जलकर नष्ट हो गई।
दुकान संचालक अब्दुल अंसारी ने बताया कि रात दो बजे अचानक दुकान में आग लग गई।
दुकान में आग लगने से दो लाख रुपये का कपड़ा, छः सिलाई मशीन, एक इंटरलॉक मशीन, तीन इलेक्ट्रिक आयरन, डेस्क, सिलाई में उपयोग होने वाला उपकरण सहित सारा सामान जलकर राख हो गया। आग की लपट दूसरे कमरे तक पहुंच गई थी।
इस दौरान दुकान के पीछे के कमरे में सो रहे सदस्यों के हल्ला किए जाने पर गांव के लोग इकट्ठा हुए और आग बुझाने में जुट गए। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।