खनन का कार्य पूरा हो गया है, तो उसे अनिवार्य रूप से करें बंद: डीसी

Central Desk
2 Min Read

रामगढ़: जिला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त (डीसी) संदीप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रभात कुमार ने जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक में कार्यों की समीक्षा की।

सोमवार को बैठक में डीसी ने सभी प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि जिन क्षेत्रों में खनन का कार्य पूरा हो गया है, उसे अनिवार्य रूप से बंद करना सुनिश्चित करें।

अगर कुछ जगहों पर अब तक वैसे क्षेत्रों को बंद नहीं किया गया है, तो उसे भी जल्द से जल्द बंद करना सुनिश्चित करें।

उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों को पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर जिले में अवैध खनन पर रोक लगाने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों को उनके क्षेत्रों में कैटेगरी एक से संबंधित बालू खनन क्षेत्रों की सूची चिन्हित करते हुए जल्द से जल्द जिला खनन कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके साथ ही उन्होंने जिला खनन पदाधिकारी को संबंधित बालू खनन क्षेत्रों को कैटेगरी एक में चिन्हित कराने के लिए अनुशंसा राज्य स्तर पर भेजने का निर्देश दिया।

बैठक में अपर समाहर्ता जुगनू मिंज, अनुमंडल पदाधिकारी कीर्तिश्री, जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक प्रकाश सोए, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनुज उरांव, जिला खनन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सीसीएल, टाटा एवं अन्य खनन क्षेत्रों के प्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित थे।

Share This Article