Alamgir Alam Night in Jail : गुरुवार की रात टेंडर कमीशन (Tender Commission) मामले में होटवार जेल (Hotwar Jail) भेजे गए राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम (Alamgir Alam) की रात बेचैनी में गुजरी।
बताया जाता है कि जेल में प्रवेश करने के बाद उन्होंने किसी से बात नहीं की। वह सीधे अपर डिविजन 1 में चले गए।
वार्ड में जाने के बाद नहीं निकले बाहर
जेल सूत्रों की मानें तो कभी वह अपने वार्ड में टहल रहे थे तो कुछ देर अपने बिस्तर पर जाकर लेट रहे थे।
अपने वार्ड में जाने के बाद एक बार भी वह बाहर नहीं निकले।
हालांकि जेल प्रशासन की ओर से समय-समय पर उन्हें खाना-पानी के लिए भी पूछा जा रहा था, मगर वह इनकार कर दे रहे थे।
शाम 7:30 बजे उन्हें खाना दिया गया। खाने में उन्हें भिंडी-आलू की भुजिया और रोटी दी गई।
इसके अलावा उन्हें एक गिलास दूध भी दिया गया।
काफी देर तक खाना उनके टेबल पर पड़ रहा। बताया जा रहा है कि रात करीब दस बजे उन्होंने आधी रोटी और आधा गिलास दूध ही पीया।