मंत्री बादल पत्रलेख ने घुड़सवारी का उठाया लुफ्त, फिर हुए घायल

News Aroma Media
1 Min Read

कोडरमा: झारखंड सरकार के कृषि पशुपालन सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख ने कोडरमा पहुंचने के बाद बुधवार की सुबह घुड़सवारी का लुफ्त उठाया। हालांकि इस दौरान वे घायल भी हो गए।

हुआ यूं कि वे बुधवार को विविध कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए बीती देर रात ही पहुंच गए और रात्रि विश्राम परिसदन कोडरमा में किया। सुबह में घुड़सवारी कर प्रसिद्ध ध्वजाधारी धाम पहुंचे।

जानकारी के मुताबिक घोड़ा से उतरने के बाद अपने हाथों से उक्त घोड़े को खाने के लिए कुछ दिया।

इसी दौरान घोड़े के दांत से उनकी उंगली चोटिल हो गयी, जिससे वे मामूली रूप से घायल हो गए।

 बाद में परिसदन में सीएस डॉ.एबी प्रसाद की मौजूदगी में उनका इलाज किया गया और दवा दी गयी।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने ध्वजाधारी धाम पहुंचकर गौशाला का जायजा लिया और महामंडलेश्वर सुखदेव दास जी महाराज से मिलकर बातें की, साथ ही उनसे आशीर्वाद लिया।

Share This Article