जमशेदपुर: राज्य के स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) ने MLA मद से स्वर्णरेखा आरती मंडप (Swarnrekha Aarti Mandap) के निर्माण के लिए 50 लाख रुपये देने की अनुशंसा की है।
यह फंड स्वर्णरेखा नदी के दुमुहानी पर आरती मंडप सहित अन्य सौंदर्यीकरण में खर्च होगा।
विधायक गुप्ता: स्वर्णरेखा नदी जमशेदपुर की लाइफ लाइन
जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा (Jamshedpur West Assembly) के MLA गुप्ता ने मंगलवार को कहा कि स्वर्णरेखा नदी जमशेदपुर (Jamshedpur) की लाइफ लाइन है।
इसके संरक्षण और सौंदर्यीकरण की जिम्मेदारी हम सभी की है। इस नदी का धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व है।
उन्होंने कहा कि पूर्वी सिंहभूम जिले (East Singhbhum District) के उपायुक्त विजया जाधव को पत्र लिखकर स्वर्णरेखा आरती मंडप बनाने का निर्देश दिया है।
इससे यह पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा। साथ ही रोजगार सृजन का केंद्र भी बनेगा।
उन्होंने कहा कि सरकार के स्तर से भी इसमें सहयोग की मांग CM से करेंगे। साथ ही कॉर्पोरेट घरानों और शहर के प्रमुख व्यापारी वर्गों से भी स्वर्णरेखा के संरक्षण और सौंदर्यीकरण के लिए सहयोग मांगा जायेगा।