मंत्री बन्ना गुप्ता करेंगे आदित्यपुर में जनसुनवाई कार्यक्रम

आदित्यपुर गम्हरिया समेत सरायकेला खरसावां जिला के लोगों से भी आग्रह किया गया है कि किसी प्रकार की समस्या हो तो वे कार्यक्रम में 10:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक उपस्थित रहें।

Digital News
1 Min Read

जमशेदपुर : 20 सूत्री प्रभारी सह मंत्री बन्ना गुप्ता के नेतृत्व में 11 सितंबर को आदित्यपुर स्वर्णरेखा गेस्ट हाउस आशियाना ट्रेड सेंटर के पास प्रातः 10:00 बजे से जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसकी तैयारी में जिले के कांग्रेसी जुट गए हैं।

इन समस्याओं का होगा निदान

ये कार्यक्रम आम जनता की समस्याओं का त्वरित निदान करने के लिए रखा गया है। जिसमे मंत्री स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं आपदा प्रबंधन के साथ-साथ अन्य विभागों से जुड़ी समस्याओं के मामलों का भी जनसुनवाई कार्यक्रम में हल करने का प्रयास करेंगे। इसी के साथ आदित्यपुर गम्हरिया समेत सरायकेला खरसावां जिला के लोगों से भी आग्रह किया गया है कि किसी प्रकार की समस्या हो तो वे कार्यक्रम में 10:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक उपस्थित रहें।

Share This Article