मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का Twitter अकाउंट हुआ हैक

Digital News
1 Min Read
#image_title

भोपाल: केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री (Union Minister of State for Steel) फग्गन सिंह (Faggan Singh) कुलस्ते का ट्विटर अकाउंट (Twitter Account) हैक (Hack) हो गया है।

उन्होंने गुरुवार को स्वयं ट्वीट करके इसकी जानकारी देते हुए कंपनी से इसे ठीक करने के लिए मदद मांगी है।

कृपया इसका जल्द निवारण करे

केन्द्रीय मंत्री कुलस्ते के आधिकारिक ट्वीट हैंडल (Tweet Handle) पर लिखा गया है कि नमस्कार! मेरा ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया है और इससे लगातार अनचाहे ट्वीट रीट्वीट (Retweet) हो रहे हैं। कृपया इसका जल्द निवारण करे। धन्यवाद।

उन्हें एक यूजर अनिल तिवारी ने सलाह दी है कि पहले जितने थर्ड पार्टी एप्स को परमिशन दे रखा है, उनको रिवोक करें।

Share This Article