Discussion on Minority Community Issues: बुधवार को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन (Hafizul Hassan) ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में अल्पसंख्यक कल्याण (Minority Welfare) के लिए जितने कार्य किए गए हैं, उतने कार्य पहले कभी नहीं किए गए थे।
अल्पसंख्यक समुदाय के शैक्षणिक विकास के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है। मंत्री ने घोषणा की कि सरकार जल्द ही मदरसा बोर्ड और उर्दू अकादमी का गठन करेगी।
मंत्री विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस (World Minority Rights Day) के अवसर पर झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग एवं झारखंड राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड की पहल पर बुधवार को कडरू स्थित हज हाउस में अल्पसंख्यक समुदाय के मुद्दों पर परिचर्चा मैं मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
इरफान बोले- अल्पसंख्यकों के साथ मजबूती से खड़ी है हेमंत सरकार
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी (Dr. Irfan Ansari) ने कहा कि विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस 18 दिसंबर को प्रतिवर्ष मनाया जाता है।
यह दिवस संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 1992 से प्रत्येक वर्ष मनाया जा रहा है, ताकि अल्पसंख्यक समुदायों के अधिकारों की रक्षा की जा सके। उनकी भाषा, जाति, धर्म, संस्कृति और परंपरा की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
मंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार अल्पसंख्यक समुदाय के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में अल्पसंख्यक समुदाय पूरी तरह से सुरक्षित है।
सम्मानित की गईं ये हस्तियां
इस दौरान राज्य अल्पसंख्यक आयोग की ओर से कई व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में पत्रकारिता जगत के मुजफ्फर हुसैन, गुलाम शाहिद और शफीक अंसारी, शिक्षा के क्षेत्र में सेंट जेवियर के प्राचार्य फादर डॉ. नोबूल लकड़ा, प्राचार्य निर्मला कॉलेज डॉ. ज्योति किसपोटा, सामाजिक संगठन ‘लहू बोलेगा’ के संस्थापक नदीम खान, जमशेदपुर के सामाजिक कार्यकर्ता मोख्तार आलम खान, सरफराज हुसैन और झारखंड बार के सदस्य अधिवक्ता अब्दुल कलाम रशीदी शामिल थे।
इनकी भी रही मौजूदगी
मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, राज्यसभा सदस्य एवं राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सरफराज अहमद, झारखंड अल्पसंख्यक आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति सिंह माथारू, आयोग के सदस्य डॉ. एम तौसीफ, वारिस कुरैशी, बरकत अली और अन्य लोग उपस्थित थे।