दुमका: झारखंड के पर्यटन एवं खेल मंत्री हफिजुल अंसारी ने रविवार को इंडोर स्टेडियम में आयोजित चार दिवसीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप टूर्नामेंट का विधिवत शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की कोई जात नहीं होती है। खिलाड़ी सिर्फ खिलाड़ी होता है। हेमंत सरकार ने जिला खेलकूद समिति की पहली बार गठन किया गया है। डीसी को निर्देश दिया गया है कि हर खेल जिला में अनिवार्य रूप से होना चाहिए।
प्रतियोगिता के अंतर्गत सीनियर वर्ग पुरुष एवं महिलाओं के लिए एकल एवं युगल मुकाबले के साथ-साथ मिक्स डबल्स मुकाबले भी आयोजित किए जा रहे हैं।
प्रतियोगिता में जीतने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार राशि के साथ-साथ आकर्षक ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया जायेगा। पुरुष एवं महिला एकल में विजेता को 21 हजार नगद एवं उप विजेता खिलाड़ियों को 11 हजार नगदी से सम्मानित किया जायेगा।
पुरुष एवं महिला युगल और मिक्स डबल मुकाबले के विजेता को 11 हजार नगद एवं उप विजेता खिलाड़ियों को 5 हजार नगद राशि से सम्मानित किया जायेगा।
टूर्नामेंट में 17 से 20 अक्टूबर तक चलने वाले प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिले से 125 खिलाड़ी भाग लेंगे, जिसमें 90 खिलाड़ी पुरुष एवं 35 महिला खिलाड़ी हैं।
इस अवसर डीआईजी सह जिला बैडमिंटन संघ दुमका के संरक्षक सुदर्शन प्रसाद मंडल ने राज्य स्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप की मेजबानी देने के लिए राज्य बैडमिंटन संघ को धन्यवाद देते हुए कहा दिसंबर माह में दुमका के इंडोर स्टेडियम में ईस्ट जोन चैंपियनशिप आयोजित होगी।
स्वागत संबोधन जिला खेलकूद संघ के सचिव उमाशंकर चौबे एवं मंच का संचालन डीएसपी मुख्यालय विजय कुमार ने किया।
इस अवसर अवसर पर पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता हरेंद्र सिंह, कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह, राजद जिला अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार यादव, एसडीपीओ, सदर नूर मुस्तफा, बॉडी बिल्डिंग संघ सचिव विमल भूषण गुहा, प्रो. संजीव कुमार सिंह, जिला बैडमिंटन संघ उपाध्यक्ष डा. तुषार ज्योति, राज्य कबड्डी संघ के कोषाध्यक्ष हैदर हुसैन, सचिव दीपक कुमार झा आदि उपस्थित थे।