रांची: जेपीएससी छात्रों ने रविवार को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो से मुलाकात की थी। छात्रों ने मंत्री से कहा कि जेपीएससी पीटी रिजल्ट को बेच दिया गया है।
जहां सेंटर दिए गए थे वहीं पर सारी सेटिंग कर दी गई है। छात्रों ने परीक्षा में अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाकर जांच की मांग की।
मंत्री जगरनाथ महतो ने छात्रों को आश्वस्त किया है कि वह मुख्यमंत्री से पत्राचार करेंगे और छात्रों की बातों को रखेंगे।
विधायक सीपी सिंह से उनके आवास पर मुलाकात कर अपनी बातों को बताया
इसके बाद छात्रों ने विधायक सीपी सिंह से उनके आवास पर मुलाकात कर अपनी बातों को बताया। सीपी सिंह ने छात्रों को कहा कि इतने बड़े पैमाने पर अगर गड़बड़ियां हुई हैं तो हर विद्यार्थी को आगे आना चाहिए।
जेपीएससी में हमेशा से जो विवाद चला आ रहा है उसको पूरी तरह से खत्म करने के लिए यूपीएससी के द्वारा जांच करानी चाहिए और आगे की परीक्षाओं को यूपीएससी के द्वारा ही कराना चाहिए।
सीपी सिंह ने छात्रों को आश्वासन दिया है कि वे उनकी बातों को विधानसभा में भी उठाएंगे। छात्रों के प्रतिनिधिमंडल में प्रवीण कुमार, कहकशा परवीन, दीपक कुमार, कुणाल कुमार, भारत तिवारी आदि मौजूद थे।