रांची: पूर्व स्वास्थ्य मंत्री (Former Health Minister) हेमेंद्र प्रताप देहाती (Hemendra Pratap Rustic) से मिलने पेयजल(Drinking Water) और स्वच्छता मंत्री (Health Minister) मिथलेश ठाकुर सोमवार को RIMS के न्यू ट्रामा सेंटर (New Trauma Center) पहुंचे।
मिथिलेश ठाकुर ने भोजपुरी में बातचीत की
इस दौरान डॉक्टरों (Doctors) से उनकी स्वास्थ्य की जानकारी ली। हेमेंद्र प्रताप देहाती से मुलाकात के दौरान मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने भोजपुरी (Bhojpuri) में बातचीत की।
साथ ही उन्हें चाचा कह कर संबोधित किया और प्रणाम कर उनका आशीर्वाद भी लिया। उन्होंने कहा कि कनहर सिंचाई परियोजना में पानी देखे के बा। जल्दी ठीक होई। इस दौरान भवनाथपुर के विधायक भानु प्रताप शाही भी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि सांस की नली में संक्रमण और यूरिन में समस्या के बाद हेमेंद्र प्रताप देहाती को नौ दिसंबर को RIMS में भर्ती किया गया है। मेडिसिन विभाग (Department of Medicine) के डॉ. संजय कुमार सिंह उनका इलाज कर रहे है।