मंत्री रामेश्वर उरांव ने लोहरदगा में किया पथ का शिलान्यास

स्थानीय विधायक सह मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव एवं राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने संयुक्त रुप से रविवार को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत स्वीकृत जुरिया तिगरा पथ (लालपुर) से अरकोसा तक 3.08 किलोमीटर पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।

News Aroma Media
1 Min Read

लोहरदगा: स्थानीय विधायक सह मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव (Dr Rameshwar Oraon) एवं राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू (Dheeraj Prasad Sahu) ने संयुक्त रुप से रविवार को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत स्वीकृत जुरिया तिगरा पथ (लालपुर) से अरकोसा तक 3.08 किलोमीटर पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।

मौके पर बताया गया कि यह सड़क लागत 2 करोड़ 57 लाख लागत से तैयार होगी जो लालपुर से सेंबर टोली, पोढहा टोली अरकोसा ग्राम को जोड़ेगी. इस मौके पर राज्य के वित्त मंत्री (Finance Minister) ने कहा कि यह सड़क पूर्व में काफी जर्जर थी, जिससे आवागमन बाधित होती थी और स्थानीय ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था।

अब इस सड़क के निर्माण से आवागमन काफी सुगम हो जाएगा और व्यापार, आयात निर्यात को बढ़वा मिलेगा।

राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू (Dheeraj Prasad Sahu) ने कहा कि इस सड़क के बनने से स्थानीय ग्रामीणों में काफी हर्ष है इस सड़क निर्माण का मुख्य उद्देश्य एक पंचायत से दूसरे पंचायत को जोड़ना है, जिससे सभी ग्रामों को मुख्य धारा से जोड़ा जा सके और आधारभूत संरचना का लाभ मिल सके।

Share This Article