आज होगी किसान संगठनों के साथ मंत्रियों की वार्ता, शाह के साथ तोमर और गोयल ने की बैठक

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली: कृषि सुधार कानूनों को लेकर चल रहे आंदोलन को खत्म करने के लिए किसान संगठनों के साथ बुधवार को होने वाली बातचीत से एक दिन पहले कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक की।

तीनों नेताओं के बीच हुई इस बैठक में गृह मंत्रालय के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

सरकार ने किसान संगठनों से वार्ता की पेशकश की है, जिसे उन्होंने मान लिया है। बुधवार को विज्ञान भवन में दोपहर दो बजे सरकार के मंत्रियों के साथ किसान संगठनों के प्रतिनिधियों की बातचीत होनी है।

इस बैठक में पिछले 34 दिनों से चले आ रहे किसान आंदोलन को समाप्त करने पर दोनों पक्षों के बीच बातचीत होगी।

इससे पूर्व, मंगलवार को शाह के आवास पर तोमर और गोयल ने बैठक की।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस बैठक में किसान संगठनों के साथ होने वाली बातचीत के बिंदुओं और रणनीति पर विचार विमर्श किया गया।

बैठक में किसान संगठनों के साथ बातचीत का फार्मूला तैयार कर लिया गया है।

सूत्रों के मुताबिक सरकार नए कानूनों को रद्द नहीं करेगी।किसानों के कुछ सुझावों को वह स्वीकार कर सकती है।

Share This Article