नई दिल्ली: केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सहकारिता मंत्रालय सभी सहकारी संस्थाओं को सशक्त कर इसका लाभ नीचे तक पहुंचाने हेतु संकल्पित है।
शाह ने इंडियन फार्मर्स फ़र्टिलाइज़र को ऑपरेटिव (इफको) के 54वें स्थापना दिवस पर ट्वीट कर बधाई दी। उन्होंने कहा, “54वर्ष से निरंतर किसानों व सहकारिता के विचार के प्रति समर्पित विश्व के सबसे बड़े कोऑपरेटिव इफको के स्थापना दिवस पर इससे जुड़े सभी लोगों को शुभकामनाएं।”
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सहकारिता मंत्रालय सभी सहकारी संस्थाओं को सशक्त कर इसका लाभ नीचे तक पहुंचाने हेतु संकल्पित है।
वर्ष 1967 में केवल 57 सहकारी समितियों के साथ स्थापित इफको में अब 36,000 से भी अधिक सहकारी समितियां शामिल हैं। वर्तमान में इफको देश के 5.5 करोड़ किसानों को अपनी सेवाएँ प्रदान कर रहा है।