नई दिल्ली: कोरोना (Corona) के BF.7 वेरिएंट (Variant) के कारण चीन (China) में हाहाकार मचा हुआ है। मुर्दा घरों में लाशों का अंबार पड़ा है। अब कोरोना (Corona) के BF.7 वेरिएंट (Variant) भारत पहुंच चुका है।
जिसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) ने आज शुक्रवार को कहा कि मंगलवार 27 दिसंबर से देश भर के अस्पतालों में मॉक ड्रिल (Mock Drill) की जाएगी।
क्रिसमस (Christmas) और नए साल (New Year) को लेकर मंत्रालय नई गाइडलाइन (New Guideline) तैयार कर रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) ने कहा, “महामारी अभी खत्म नहीं हुई है।
त्योहारी सीजन के दौरान, कोविड-उपयुक्त व्यवहार के पालन के लिए जागरूकता पैदा करना अनिवार्य है।” साथ ही कोविड के लिए टू-ड्रॉप नेज़ल वैक्सीन (Two-Drop Nasal Vaccine) को भी सरकार ने मंज़ूरी दे दी है।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि जिन लोगों ने कोविशील्ड और कोवाक्सिन ली है, वे हेटेरोलॉगस बूस्टर (Heterologous Booster) के रूप में इसे ले सकते हैं।
इसे आज से टीकाकरण अभियान (Vaccination Drive) में शामिल कर लिया गया है और यह Cowin एप्लिकेशन (Application) पर भी दिखाई देगी। फिलहाल ये केवल निजी अस्पतालों में उपलब्ध रहेंगे।
शनिवार से सभी एयरपोर्ट्स पर रैंडम सैंपलिंग शुरू हो जाएगी
सूत्रों के अनुसार हमें जागरूक होने की जरूरत है न कि पैनिक क्रिएट (Create Panic) करने की। पिछले 8 महीनों में भारत में मामलों में लगातार गिरावट देखी गई है।
पॉजिटिविटी (Positivity) सिर्फ 0.14% थी। 4 केंद्र शासित प्रदेशों और राज्यों में कोई सक्रिय मामले नहीं हैं। मास्क फिलहाल एडवाइजरी के तौर पर ही रहेगा और शनिवार से सभी एयरपोर्ट्स (Airports) पर रैंडम सैंपलिंग (Random Sampling) शुरू हो जाएगी।
रैंडम सैंपलिंग के लिए यात्री से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा और स्वास्थ्य मंत्रालय इसका खर्च खुद उठाएगा। सूत्रों के अनुसार एयरलाइन रैंडम ढंग से 2% यात्रियों की पहचान करेगी।
मंत्रालय ने आज कहा, “एक प्रवृत्ति रही है – COVID चीन, कोरिया, ब्राजील (Brazil) से फैलना शुरू होता है और फिर दक्षिण एशिया में आता है। यह 20-35 दिनों में भारत पहुंच गया है। और इससे बचने के लिए हमें सतर्क रहना होगा।”
आज 3:00 बजे शुरू होने वाली थी बैठक
शोधकर्ताओं का हवाला देते हुए, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कमजोर टीकों, कम टीकाकरण, प्राकृतिक प्रतिरक्षा की कमी और प्रतिबंधों को अचानक खत्म के कारण प्रकोप बढ़ा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया दुनिया के कुछ हिस्सों में बढ़ते कोविड मामलों को लेकर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक आज दोपहर 3 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के जरिए शुरू होने की जानकारी मिली थी।