हनुमान जयंती को लेकर गृह मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी, सभी राज्यों को दिया ये निर्देश

पुलिस ने 6 अप्रैल को हनुमान जयंती पर जहांगीरपुरी इलाके में जुलूस निकालने के लिए विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) और एक अन्य समूह को अनुमति देने से मना कर दिया

News Desk
2 Min Read

Hanuman Jayanti 2023 : गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) की तैयारी को लेकर सभी राज्यों को एडवाइजरी (Advisory) जारी की है।

इसके तहत राज्य सरकारों को कानून व्यवस्था बनाए रखने, त्योहार का शांतिपूर्ण पालन करने और समाज में सांप्रदायिक सद्भाव (Communal Harmony) को बिगाड़ने वाले किसी भी कारक की निगरानी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। हनुमान जयंती 6 अप्रैल को मनाई जाएगी।

दरअसल, रामनवमी पर Bihar and West Bengal के कई जिलों में हिंसा (Violence) के बाद से केंद्र सरकार पहले से ही अलर्ट मोड (Alert Mode) पर है। इसलिए पहले ही सभी राज्यों को त्योहार के दौरान कड़ी निगरानी के निर्देश दे दिए गए हैं। इस बार केंद्र किसी भी तरह की चूक बर्दाश्त नहीं करेगी।

हनुमान जयंती को लेकर गृह मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी, सभी राज्यों को दिया ये निर्देश- Ministry of Home Affairs issued advisory regarding Hanuman Jayanti, gave these instructions to all states

पश्चिम बंगाल और बिहार में हिंसा

रामनवमी पर शुरू हुई सांप्रदायिक हिंसा (Ram Navami Violence) अब तक थमने का नाम नहीं ले रही है। इसका सबसे ज्यादा असर पश्चिम बंगाल के हुगली में देखने को मिला। अब भी West Bengal और बिहार के शहरों में हिंसा की आग रह-रहकर दोबारा भड़क रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

हनुमान जयंती को लेकर गृह मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी, सभी राज्यों को दिया ये निर्देश- Ministry of Home Affairs issued advisory regarding Hanuman Jayanti, gave these instructions to all states

कलकत्ता हाईकोर्ट का आदेश

उधर कलकत्ता हाईकोर्ट (Calcutta High Court) ने भी हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) को लेकर बुधवार (5 अप्रैल) को आदेश दिया है। हाईकोर्ट ने बंगाल सरकार से कहा कि आप केंद्र सरकार से फोर्स मांगिए।

अगर राज्य में पुलिस बल पर्याप्त नहीं है तो आप पैरामिलिट्री फोर्स (Paramilitary Force) की मदद ले सकते हैं। आखिरकार हम अपने नागरिकों की सुरक्षा चाहते हैं।

हनुमान जयंती को लेकर गृह मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी, सभी राज्यों को दिया ये निर्देश- Ministry of Home Affairs issued advisory regarding Hanuman Jayanti, gave these instructions to all states

दिल्ली में जयंती से पहले फ्लैग मार्च

वहीं, दिल्ली में भी हनुमान जयंती से एक दिन पहले दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) में फ्लैग मार्च किया। पुलिस ने 6 अप्रैल को हनुमान जयंती पर जहांगीरपुरी इलाके में जुलूस निकालने के लिए विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) और एक अन्य समूह को अनुमति देने से मना कर दिया।

Share This Article