कोडरमा: तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत ताराटाड़ वार्ड 14 में एक नाबालिग ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।
मृतक युवक की पहचान नीतीश कुमार (16) के रूप में की गई। युवक इंटर प्रथम वर्ष का छात्र था।
पिता के अनुसार मृतक युवक को पढ़ाई से काफी लगाव था। उच्च शिक्षा के लिए उसने बाहर जाने का सपने संजोए रखा था।
युवक के पिता की भी दिली इच्छा थी बेटे को सपने को पूरा करना, लेकिन कोरोना वैश्विक महामारी ने उनके सपनों को तार तार कर रखा था। इधर अपने सपने को पूरा करने के लिए युवक दिन रात पढ़ाई में व्यस्त रहता था।
रविवार की रात 8 बजे भी पढ़ाई के वक्त युवक की मां संगीता देवी खाना लेकर उसके कमरे में गई।
बेटे नितीश के कहने पर मां ने खाना टेबल पर रख दिया और कमरे से बाहर चली गयी।
इधर सोमवार की सुबह युवक का एक मित्र प्रतिदिन की तरह ट्यूशन जाने के लिए उसे घर पर बुलाने आया।
कमरे के बाहर काफी देर तक आवाज लगाने व मोबाइल से संर्पक करने के बाद भी जब नितीश ने कोई जवाब नही दिया, तो परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़ डाला।
दरवाजा टूटते ही फंदे से झुलते बेटे को देखा। घटना की सूचना पर पहुंची तिलैया पुलिस ने शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।