धनबाद: महुदा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत छत्रुटांड़ बस्ती में एक किशोरी ने मामा के घर में फंदे पर झूलकर जान दे दी। फिलहाल खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
पुलिस के मुताबकि लक्ष्मी कुमारी (16) ग्राम सियालजोरी बोकारो की रहने वाली थी। वह महुदा कॉलेज के इंटर फर्स्ट ईयर की छत्रा थी।
वह छत्रुटाँड़ बस्ती में मामा घर रहकर पढ़ाई करती थी। शनिवार दोपहर बाद एक बजे जब उसकी मामी खाने के लिए उसे बुलाने उसके कमरे में गई तो उसे फांसी के फंदे पर लटका देखा।
उसकी मामी के शोरगुल मचाने पर आस-पास के लोग भी पहुंच गए। लोगों ने आनन-फानन उसे फंदे से उतार कर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पहुंची भाटडीह ओपी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद पीएमसीएच भेज दिया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल कर रही है।